जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तो अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं की है। भाजपा के जिन नेताओ को टिकट नहीं मिला उन्होंने पार्टी से बगावत शुरू कर दी है। शायद इसलिए कांग्रेस ने फिर से एक बार फिर उम्मीदवारों के बारे में सोच विचार करने लग गई है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया की मंगलवार शाम को कांग्रेस की पहली लिस्ट नहीं आएगी। पांडे ने बताया की कांग्रेस की पहली लिस्ट बुधवार तक आएगी।
कांग्रेस पार्टी के पास टिकट दावेदारों के 5000 से उपर बायोडाटा पहुचे है। 200 विधानसभा सीटो के लिए कांग्रेस के पास 5000 से उपर दावेदारों के बायोडाटा पहुचने से टिकट वितरण में देरी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है, और अगर कांग्रेस अपनी पहली सूची 14 नवम्बर को भी जारी करती है तो 15 से नामांकन होंगे।
उधर भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट पर काम कर रही है 131 नामों पर मुहर लगा चुकी भाजपा बाकि 69 नामों पर लगातार चर्चा कर रही है।