Corona In India

Corona In India

Share

नई दिल्ली hellobikaner.in देश में कोरोना ने फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है। पुरे देश में संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार आ रहे पोजिटिव केस चिंता का विषय बन गया है। देश के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। शिक्षण संस्थाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

राजस्थान : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात आदेश जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। हम आपको बता दें की राजस्थान में प्रतिदिन 5000 से पोजिटिव केस सामने आने लगे है।

महाराष्ट्र : पूरे देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर अगर किसी राज्य में दिखाई दिया है तो वो राज्य है महाराष्ट्र, इस राज्य में जिस तरह से संक्रमण बढ़ता जा रहा है हालात गंभीर हो गए है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया है। देश में सर्वाधिक कोरोना केस महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे है।

दिल्ली की बात करें तो स्थिति यहाँ भी बिगडती नज़र आ रही है सीएम अरविंद केजरीवाल ने 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिय गया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। चौहान लगातार कई जिलों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक ले रहे है। सरकार कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उत्तरप्रदेश में कोरोना के चलते पूरे राज्य में सख्ती बढ़ा दी है। इस राज्य के 12 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री योगी भी कोरोना पोजिटिव हो गए है। अधिकारियों से जरूरत पडऩे पर निजी अस्पतालों ओर होटलों को ओवरटेक करते हुए अस्थायी अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page