Share

बीकानेर hellobikaner.in जिले में कोरोना ने अपनी रफ़्तार जबरदस्त बढ़ा दी है। आज सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमण केसों का आंकड़ा 100 के पार रहा। आज बीकानेर में कोरोना के 107 मरीज सामने आये है। इस माह के 12 दिनों में 824 पाॅजीटिव केस आ गए हैं। बीकानेर में अभी कुल 856 एक्टिव केस चल रहे है।

 

कल रविवार को 136 मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। हम आपको बता दें की अप्रैल माह में कुल 130 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके है वही 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मात्र 515 सेम्पल लिए गए जिसमें से 107 मरीजों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार 107 मरीजों में से 61 मरीज बीकानेर सिटी से सामने आये है। PBM हॉस्पिटल में 53 एक्टिव केस चल रहे है वही 803 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए है।

 

आज उस्‍तों की बारी, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, पवनपुरी, बांद्रा बास, सुदर्शना नगर, जेएनवी, तिलकनगर, अंबेडकर कॉलोनी, गंगाशहर, रामपुरा, नापासर, बड़ा बाजार, करणी नगर, जस्‍सूसर गेट, कीर्ति स्‍तंभ, जूनागढ, इन्‍द्रा कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, पुराना पीजी हॉस्‍टल,  नोखा, आडसर बास, श्रीडूंगरगढ, लूनकरणसर, सुरनाना, राजासर भाटियान, पुरानी जेल रोड, खारा, देशनोक, गाढवाला, नाल से नए पोजिटिव मरीज सामने आए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page