बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना का कहर आज रविवार को भी जारी रहा। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया आज आई पहली रिपोर्ट में 25 नए मरीज सामने आए थे वही दूसरी रिपोर्ट में 129 मरीज एक साथ सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल 4037 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
अभी आई रिपोर्ट में 129 मरीज बीकानेर के जस्सूसर गेट के बाहर, गुजरों का मौहल्ला, जेल वेल हनुमान मंदिर, गली नम्बर 2 रामपुरा बस्ती, रमेश कुंज गंगाशहर, गोस्वामी चौक, लाल गुफा गांधी स्कूल के पास, नाथानियों की सराय, नत्थूसर गेट, लखोटिया चौक, जीवन नाथ की बगेची, बेनीसर बारी, MDV कॉलोनी, जवाहर नगर, लखोटिया का चौक, फूलबाई कुआ, आचार्य चौक, जनता पियाऊ, बड़ा बाजार डागा पिरोल, बोथरा मौहल्ला, बिस्सो का चौक, शीतला गेट, मोहता चौक, जैन स्कूल गोगागेट, मुकीम बोथरा मौहल्ला, सदानी गली मोहता चौक, गोपेश्वर बस्ती, चांडक भवन उस्ता बारी, तेलीवाडा, गंगाशहर रोड, पुरानी गिन्नानी, हनुमान हत्था, रामपुरा गली नम्बर 9, PTS बीछवाल, समता नगर, ब्रम्पुरी चौक, पुगल रोड, जुगल भवन के पास सर्वोदया बस्ती, MM ग्राउंड के पास, डागा चौक, हर्षो का चौक, पुगल रोड, अन्तोदय नगर, कमला कॉलोनी, जीवन नाथ की बगेची, गुडा प्लांट, SDP स्कूल के पास स्वामी मौहल्ला, JNV कॉलोनी, जस्सूसर गेट के बाहर, कोठारी हॉस्पिटल के पीछे, मोर पंख भवन के सामने सर्वोदया बस्ती, मुक्ता प्रसाद, पुगल रोड, दम्माणी चौक पुगलिया गली, शाखों का मौहल्ला, रानी बाज़ार, जोशीवाडा, गंगाशहर, इंटेल हॉस्पिटल और गली नम्बर 2 रामसहाय स्कूल के पास के क्षेत्रों से सामने आए है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार पहली रिपोर्ट में आए 25 मरीज बीकानेर के कमला कॉलोनी, सुभाष मार्ग, गांधी चौक गंगाशहर, रानी बाजार, शीतला गेट, MDV कॉलोनी, धोबी तलाई, पवनपुरी, गोविन्द विहार कॉलोनी, पीटीएस बीकानेर, पुराना बस स्टैण्ड नोखा रोड, चौधरी कॉलोनी, वार्ड नंबर 07 और वार्ड नंबर 28 नोखा,तिरुपति नगर के पीछे नोखा, सदर बाजार श्रीबालाजी नोखा व श्रीडूंगरगढ़ से आए थे।