बीकानेर hellobikaner.in जिले में कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप के अनुसार आज की पहली लिस्ट में 1440 सैंपल की जांच हुई जिसमें 464 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अभी आई दूसरी लिस्ट में 1145 सैंपल की जांच हुई जिसमे 382 केस सामने आये है।
आज कुल 2585 सैंपल की जांच में 846 केस पॉजिटिव सामने आये है। संक्रमण की गति ऐसे ही बढती रही तो हालात बेकाबू हो जायेंगे। आज की रिपोर्ट के अनुसार जांच सैंपल में हर तीसरी और चौथी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। आज की दूसरी लिस्ट आ चुकी है। बीकानेर में कोरोना की पहली वेव एक साथ इतने पॉजिटिव केस एक साथ नहीं आये थे जितने दूसरी वेव में आ रहे है। आज चार लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।
अगर अप्रैल माह के आंकड़ों के बात करें तो इस माह के 20 दिनों में अब तक 3487 पॉजिटिव रिपोर्ट हो गए है। 19 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार होम आइसोलेशन में 2629 और PBM में 156 का ईलाज चल रहा है। अप्रैल माह में अब तक 12 मौते भी हो चुकी है। PBM अस्पताल के ICU में 38 कोरोना रोगी गंभीर हालत में है। हैलो बीकानेर आप सब से निवेदन करता है की बिना जरुरी काम आप घर से बाहर न निकले, मास्क जरुर पहनें।