बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना का कहर आज शुक्रवार को भी जारी है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया आज आई पहली रिपोर्ट में 11 फिर 48 और अभी आई रिपोर्ट में फिर 29 मरीज सामने आए है। आज अभी तक कुल 88 मरीज सामने आ चुके है।
अभी आए 29 मरीज बीकानेर के बारह गवाड़, धर्मनगर द्वार के अंदर, बिस्सों का चौक,कमला कॉलोनी, बड़ा बाजार, जोशीवाड़ा, मुक्ताप्रसाद,गोस्वामी चौक, गंगाशहर, मुरलीधर, विश्वकर्मा गेट के अंदर, मुंधड़ा चौक, मोरपंख भवन के सामने, इंद्रा कॉलोनी मोजूदीन की दुकान के पास, नोखा वार्ड 15-28, लखोटिया पियाऊ नोखा, वार्ड 2 बीकासर आदि क्षेत्रों से सामने आए है।
दूसरी रिपोर्ट में आए 48 मरीज बीकानेर के दाऊजी मंदिर, जैन स्कूल के पास गंगाशहर, जोशी होटल के पीछे जेल रोड, पारीक रेडियो सेंटर गुजरों का मौहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, बागड़ी मौहल्ला, दम्माणी चौक, पुगल रोड, हर्षो का चौक, आचार्यो का चौक, लखोटिया का चौक, मोहता चौक, जस्सूसर गेट, स्वामी मौहल्ला, पुगल फांटा, सोनगिरी कुआ, रामदेव मंदिर बंगला नगर, त्रिपाटी अपार्टमेंट के पीछे, सुथारों की बड़ी गुवाड़, नया शहर थाने के पीछे, रूपचंद मोहन लाल के पास, कसाइयों की बारी, रत्तानी व्यासों का चौक, सदुलगंज, नाथानियों की सराय, सर्वोदया बस्ती, MDV कॉलोनी, जोशीवाडा, बेनिसर, हमीदों की बारी, MP कॉलोनी, चौपड़ा बाड़ी, पुराना बस स्टैंड, हरिराम मंदिर के पीछे और ओझयो की छोड़ी क्षेत्रों से सामने आए थे।
इससे पहले आज आए 11 मरीज बीकानेर के ब्रह्मपुरी चौक, कमला कॉलोनी, तिलक नगर, बीकाजी फैक्ट्री के सामने बीछवाल, पुलिस क्वार्टर बीछवाल, SBI बैंक के पास बीछवाल और रथखाना कॉलोनी क्षेत्र से सामने आए थे।