corona virus

corona virus

Share

बीकानेर hellobikaner.in कोरोना की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। सुखद यह है कि मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। सीएमएचओ डॉ.सुकुमार कश्यप के अनुसार आज 1770 सेम्पल हुए थे, इसमें से 332 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 777 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज गंगाशहर, भीनासर, चौधरी कॉलानी, रामदेव नगर, हुसंगसर, नाल, उदासर, उदयरामसर, सुजानदेसर, सागर, रिडमलसर, नौरंगदेसर, जामसर, कालासर, तिलक नगर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, जयपुर रोड, अम्बेडकर कॉलोनी, शिवबारी, सिवील लाइन, के के कॉलोनी, रायसर, नोखा, लालमदेसर छोटा, पवनपुरी, पटेल नगर, रानी बाजार, बांद्राबास, गजनेर रोड, बंगलानगर, अंत्यादय नगर, पुगल रोड, रेलवे कॉलोनी, समता नगर, करनीनगर, भादाणी तलाई, नत्थूसर बास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, करमीसर, जवाहर नगर, नत्थूसर गेट, उस्ताबारी, नयाशहर, लाली बाई बगेची, चारणवाला, बज्जू, झझू, कोलायत, गजनेर, मुक्ता प्रसाद, सर्वाेदया बस्ती, नायको का मौहल्ला, सीतला गेट, छबीली घाटी, गुलजार बस्ती, लाल गुफा, सोनीगीरी, रामपुरा बस्ती, पुलिस लाइन, रानीसर बास, रोशनी घर, पारीक चौक, पाबुबारी, जस्सूसर गेट, ईदगाह बारी, जिन्ना रोड, फड बाजार, गोस्वामी मौहल्ला, व्यापारीयों का मौहल्ला, बी सेठिया गली, डूंगरगढ़, उपनी, शेरूणा, इंद्रा कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, १८७ एम एच, पुरानी जेल रोड, गुजरो का मौहल्ला, सुगनी देवी हॉस्पीटल के पास, माइको कम्पनी के पास, जीएस रोड, हनुमानहत्था, धिरेरा, लूणकरणसर, हनुमान नगर, यू जी हास्टल आदि क्षेत्रों से सामने आए है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page