बीकानेर। अभी कुछ दिनों पहले जिला कलक्टर ने कहा था कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनी ऐसी इमारतें जिनमें अग्निशमन यंत्र सहित आग बुझाने के अन्य उपकरण आदि नहीं है तथा जिन भवनों में ज्वलनशील पदार्थों को रखा गया है अथवा अधिक ऊंचाई में बने हैं उनमें सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त नहीं है ऐसी 7 दर्जन से अधिक इमारतों को चिन्हित किया गया है। इन इमारतों को सीज करने का कार्य आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे जल्द ही करेंगे करें। विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर आयुक्त यह भी देखेंगे की अन्य बने भवन भी सुरक्षा के हिसाब से सभी बंदोबस्त सही हैं ।
नगर निगम ने आज इस पर कार्यवाही करते हुवे आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर शहर में स्थित सात इमारतों को सील करने की कार्रवाई नगर निगम आज कर रहा है। फिलहाल नगर निगम के अधिकारियों ने दो इमारतों को सील किया है। इस कार्रवाई के दौरान कोटगेट पुलिस का जाब्ता भी मौके पर तैनात है। बता दें कि फिलहाल स्टेशन रोड स्थित मोदी गेस्ट हाउस व रानी बाजार स्थित रेमंड शो-रुम को सील किया गया है।