Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के पब्लिक पार्क में गंगाथियेटर के पास भारतीय सेना के पराक्रम के प्रतीक के तौर पर स्थापित अमरीकन पैटन टैंक का रंग रोगन कर इसे नया और आकर्षक रूप दिया जाएगा।  जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने पब्लिक पार्क की व्यवस्थाएं सुधारने के क्रम में ये निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने अभूतपूर्व वीरता का लोहा मनवाते हएु 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कर इस टैंक को अपने कब्जे में लिया था। सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ाते उन्हें भागने के लिए मजबूर कर दिया था।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

बाद में यह टैंक यहां स्थापित किया गया। इस टैंक से आमजन में भारतीय सेना की बहादुरी और पराक्रम का संदेश जाता है। इस टैंक को रंग रोगन किया जाएगा व यह ध्यान रखा जाएगा कि इसके मूल स्वरूप के साथ कोई छेडखानी न हो। उन्होंने कहा कि टैंक के पास इसके इतिहास की जानकारी अंकित करवाई जाएगी, ताकि आमजन को सेना के ऐतिहासिक गौरव से परिचित करवाया जा सका।
फुटपाथ में न रहे कोई टूट-फूट
जिला कलक्टर ने बताया कि पब्लिक पार्क में सड़क के दोनों किनारों पर बने फुटपाथ को अगले दो दिनों में दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। फुटपाथ पर सीसी ब्लाॅक लगे और साफ-सफाई की भी पूर्ण व्यवस्थाएं हो। उन्होंने कहा कि यहां कचरा न बिखरे इसके लिए डस्टबिन रखे जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां आने वाले लोग डस्टबिन में ही कचरा डाले। इस सम्बंध में किसी भी प्रकार से कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सम्बंधित कार्मिक अधिकारी के विद्धध राजकीय सेवा नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ज्ञात रहे कि पूर्व में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने पब्लिक पार्क का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था सुचारू नहीं होने के चलते कड़े निर्देश दिए थे और कनिष्ठ अभियंता को निलम्बित करने के आदेश जारी किए थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page