चूरू, रतनगढ में आयोजित जन आक्रोश महासभा को सम्बोधित करते केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल।

Share

दो घड़ों में बटी सरकार की आपसी खींचतान से उब चुकी है प्रदेश की जनता दृ मेघवाल

 

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नेताओं की आपसी खिंचतान एवम छींटाकशी से विकास का पहिया विगत चार वर्षों से रुका हुआ है द्य राज्य के कांग्रेस नेता पोलिटिकल ड्रामा करते हुए एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है लोकतंत्र की सारी मर्यादाएं तार-तार हो गई है द्य दो घड़ों में बटी राज्य की कांग्रेस सरकार की आपसी खिंचतान से जनता पूर्णतया उब चुकी है।

 

 

 

द्य उक्त विचार केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जन आक्रोश महासभा में व्यक्त किये द्य मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं  के नाम बदल कर वाहवाही लुटने का नाकाम प्रयास कर रही है द्य प्रदेश में चारों तरफ दलित उत्पीड़न,महिला अत्याचार,चोरी,डकैती व  हत्या से जंगलराज एवम कुशासन का साम्राज्य बना हुआ है।

 

 

 

द्य प्रदेश की नाकारा सरकार को 2023 में उखाड़ फैकने के लिए जनमानस तैयार खड़ा है द्य केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में निकाली गई जन आक्रोश यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में पंचायत स्तर पर होने वाली यात्रा को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में व्यापक रूप से 126 गांवों व ढाणीयां तक ले जाकर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है द्य जिसकी एक छवि आज के इस महासभा में उमड़े इस जनसैलाब के रूप में हम सब को देखने को मिली है।

 

 

 

द्य सांसद राहुल क़स्बा ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का सीधा फायदा आमजन तक पहुँच रहा है द्य उन्होंने केंन्द्र की उपलब्धियां बताते हुए प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया द्य महासभा के मुख्य वक्ता चितोड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है।

 

 

द्य किसी भी भर्ती परीक्षा को निष्पक्षता से संपन्न नही करवा पाना,सरकार की प्रशासनिक योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगता है द्य सरकार बनने के बाद सदन में कम और होटलों में ज्यादा रही है द्य आक्या ने कहा कि प्रदेश के युवा इस पेपर आउट करने वाली सरकार को सदा-सदा के लिए सत्ता से आउट कर देने के लिए मन बना चुके है क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने जन आक्रोश यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 13 दिनों तक चली यात्रा के दौरान आमजन में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह है, और प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यापत है।

 

 

 

द्य विधायक महर्षि ने  महासभा को सफल बनाने के लिए रतनगढ़ विधानसभा के कोने-कोने आये भाजपा कार्यकर्ताओं,जिला,प्रदेश पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवम प्रबुद्धजनों को  साधुवाद दिया है द्य महासभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता,ओम सारस्वत,रामगोपाल सुथार,हरलाल सारण, राकेश जांगिड़,मधुसुदन राजपुरोहित, सीताराम लुगरिया, लकेश चौधरी, दीपचन्द राहड, संतोष मेघवाल, खेमाराम मेघवाल,महावीर पूनिया, भास्कर शर्मा, अजित सोमासी, बी.एल.भाटी, हनीफ खत्री, अर्जुन सिंह फ्रांसा,बुद्धीप्रकाश सोनी, महेंद्र न्योल,रवि आर्य,सुशील इन्दौरिया आदि ने भी सम्बोधित किया द्य महासभा के समापन  पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया द्य कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन के निधन हो जाने पर दो मिनिट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

 

 

द्य कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता धनराज इन्दौरिया ने किया द्य इस अवसर पर भाजपा के जयराम जांगिड़,पवन बोथरा,गिरधारी काँटीवाल,विक्रम सिंह मालपुर,भवानी सिंह राजपुरोहित,राजकुमार सिहाग,स्वरूप सिंह,परसराम शर्मा,गोपाल कृष्ण शर्मा, हिम्मत सिंह मालासी,कुन्दनमल दाधीच,गिरधारी प्रजापत,मांगीलाल प्रजापत,लालचंद प्रजापत,दीनदयाल स्वामी,बाबूलाल प्रजापत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। इन्होने की महासभा के दौरान भाजपा ज्वाइन नानुराम ढोली,पूर्व पार्षद, राजलदेसर,पवन गुर्जर,पूर्व पार्षद,रतनगढ़,रामुराम खिलेरी,गुलेरिया,दुर्गाराम चौधरी,उपसरपंच गुलेरिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page