करंट अफेयर्स सीरिज-10 दिनांकः 15 जनवरी 2017 संदर्भ-14 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य मोबाइल-9460779970/9549752372
1. भारत और इंग्लैण्ड के बीच पुणे में आयोजित पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने इंग्लैण्ड को तीन विकेट से हराया। -इंग्लैण्ड ने सात विकेट खोकर 350 पर बनाए, इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 356 रन बना जीत हासिल की। -भारत की ओर से विराट कोहली ने 105 गेंदों पर 122 तथा केदार जाधव ने 76 गंेदों पर 120 रन बनाए। -पहली बार नियमित कप्तान के रूप में खले रहे कोहली ने जाधव के साथ पांचे विकेट के लिए 200 रनों की सांझेदारी निभाई। -कोहली ने सबसे कम मैचों में 27 शतकांे के सचिन तेदुलकर के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने 254 मैचों में 27 शतक बनाए, वहीं कोहली ने 169वें मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
2. पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। -सिद्धू ने 14 सितम्बर को भाजपा छोड़ी थी। उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पूर्व में ही कांग्रेस ज्वाइन कर चुकी है।
3. उस्मानिया विश्वविद्यालय के गोपाल रेड्डी और पब्लिक पाॅलीसी की प्रोफेसर सुषमा यादव को यूजीसी का सदस्य नियुक्त किया गया।
4. तंजानिया के एलफोंसे सिम्बू ने जीत स्टेंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन की पुरूष स्पर्धा। कीनिया की बोर्नेस कितुर ने महिला खिताब अपने नाम किया।
5. अलवर जिले की रामगढ़ के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सरकार की सात कमेटियों व बोर्डों से इस्तीफा दिया।
6. सेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिले सेना के जवानों से। जवानों को दिए प्रमाण-पत्र। -सियाचीन में 35 फीट बर्फ के नीचे जिंदगी-मौत से लड़ने वाले शहीद लांस नायक हनुमंथप्पा को सेना मैडल से किया सम्मानित। उनकी धर्मपत्नी ने लिया सम्मान। -15 जनवरी 1949 को जनरल केएम करियप्पा ने ब्रिटिश सरकार से भारतीय सेना की कमान संभाली। तब से इसी दिन मनाया जाता है सेना दिवस।