Share

दिनांकः 8 फरवरी 2017
संदर्भ- 7 फरवरी 2017
संकलन-हरि शंकर आचार्य
मोबाइल-9460779970/9549752372

1- नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के नोबल पुरस्कार रेप्लिका चोरी हो गया। उन्हें वर्ष 2014 में नोबल शांति पुरस्कार मिला था। 11 जनवरी 1954 को विदिशा में जन्मे कैलाश सत्यार्थी प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं बाल श्रम के विरूद्ध पक्षधर हैं। वे बचपन बचाओ संस्था के माध्यम से इस कार्य में जुटे हैं।
2- दिल्ली के 21 वर्षीय बल्लेबाज मोहित अहलावत ने फ्रेंड्स एकादश की ओर से खेलते हुए मावी एकादश के खिलाफ 72 गंेदों में 300 रन बनाए। वे टी-20 के इतिहास में किसी भी स्तर पर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 39 छक्कों से 234 तथा 14 चैकों से 56 रन बनाए। उनकी टीम ने 416 रन बनाए, जिसके जवाब में विपक्षी टीम 200 रन पर सिमट गई।
3- दाउदी बोहरा समुदाय के शीर्ष नेता सैयदी हुसैन भाईसाहेब हुसामुद्दीन का निधन हो गया। इस्लामी कलैण्डर के अनुसार वे 100 वर्ष के थे। गुजरात में जन्म सैयदी को मजून-ए-दावत की उपाधि से नवाजा गया था। वे 51वें दाई अल मुतलाक, सैयदना ताहेर के दूसरे पुत्र थे।
4- गत वर्ष 20 नवंबर को हुए कानपुर रेल हादसे के मास्टर माइंड तथा आईएसआई एजेंट शम्शुल होटा और उसके तीन साथियों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया।
5- 81वीं राष्ट््रीय सीनियर बैडमिंटन चैम्प्यिायनशिप के पुरूष एकल का खिताब तीसरी सीड सौरभ वर्मा ने और महिला एकल का खिताब दूसरी सीड रितुपर्णा दास ने जीता। बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा दिल्ली में दूसरी बार यह चैम्पियनशिप आयोजित की गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page