करंट अफेयर्स सीरिज-6 दिनांकः 12 जनवरी 2017 संदर्भ-11 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य मोबाइल-9460779970/9549752372
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्या के राष्ट््रपति उहुरू केन्याटा की बैठक बुधवार को नई दिल्ली में हुई। -बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केन्या में खेती के उपकरणों के इस्तेमाल के लिए केन्या को दस करोड़ डाॅलर लगभग 683 करोड़ रूपये कर्ज दिए जाने की घोषणा की।
2. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टार गोवा की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। -कोस्टा आज गोवा में अपने पैतृक मकान को देखने जाएंगे।
3. अमेरिकी राष्ट््रपति बराक ओबामा ने शिकागो में अपना विदाई भाषण दिया। -उन्होंने बढ़ते नसलवाद, असमानता और भेदभाव को चिंताजनक बताया तथा सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की।
4. जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार ने राज्य का 80 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया। -वित्त मंत्री डाॅ. हसीब द्राबू ने पेश किया बजट। कर्मचारियों को अपै्रल 2018 में 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने की घोषणा की।