करंट अफेयर्स सीरिज-7 दिनांकः 13 जनवरी 2017 संदर्भ-12 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य मोबाइल-9460779970/9549752372
1. एअर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने अकेले उड़ाया मिग-21 लड़ाकू विमान। -वायुसेना के अनुसार राजस्थान के उत्तरलाई बेस से मिग-21 के टाइफ-96 में लगभग आघे घंटे अकेले भरी उड़ान।
2. डीआरडीओ ने पिनाका राॅकेट का चांदीपुरा स्थित परीक्षण रेंज में किया सफल परीक्षण।
3. सरिता देवी होंगी भारत की पहली प्रोफेशनल महिला बाॅक्सर। -29 जनवरी को हंगरी की सोफिया बेडो के साथ इंफाल में होगा पहला मुकाबला।
4. टीसीएस के एमडी व सीईओ नटराजन चंद्रशेखर होंगे टांटा संस के नए चेयरमेन। -21 फरवरी 2017 को संभालेंगे नई जिम्मेदारी -148 साल पुराने टाटा समूह के पहले गैर पारसी चेयरमेन होंगे चंद्रशेखर। -राजेश गोपीनाथ को बनाया टीसीएस का एमडी व सीईओ। -24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को हटाया था टाटा संस के चेयरमेन पद से।
5. भारत ने स्कार्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी खंडेरी लांच की। -फ्रांस की मदद से हुई है तैयार। -दिसम्बर 2017 में कई मुश्किल टेस्ट से गुजरना होगा। अगले साल होगी भारतीय सैन्य बेड़े में शामिल।
6. फीफा रैंकिग में एक दशक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची भारतीय फुटबाॅल टीम। -129वां पायदान किया हासिल। दो वर्ष पूर्व थी 171वें स्थान पर।
7. भारत-ए क्रिकेट टीम ने इंग्लैण्ड को दूसरे अभ्यास मैच में 6 विकेट से हराया। आजिक्य रहाणे ने 91 रन बनाए।
8. पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की पार्थिव देह को गुरूवार को किया समाधिस्थ। -बुधवार को जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दुदु के पास सड़क दुर्घटना में हुआ था निधन।
9. दिल्ली स्पोट्र्स जर्नलिस्ट एसोशिएसन ने दिए वार्षिक पुरस्कार। -प्रो बाॅक्सर विजेन्द्र सिंह बने स्पोट्र्स पर्सन आॅफ द ईयर। -सतपाल पहलवान को दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड। -जूनियर हाकी विश्वविजेता टीम के कोच हरेन्द्र सिंह चुने गए कोच आॅफ द ईयर।