करंट अफेयर्स सीरिज-8 दिनांकः 14 जनवरी 2017 संदर्भ-13 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य मोबाइल-9460779970/9549752372
1. केरल में सोलर एनर्जी से चलने वाली पहली बोट ‘आदित्य’ शुरू हुई। -75 सीटों वाली यह सोलर एनर्जी बोट वाइकोम से कोच्चि तक चलेगी।
2. बीस वर्षीया किरणमीत को मनीला में मिस यूनीवर्स मलेशिया चुना गया। -किरण का परिवार पांच दशक पहले मलेशिया चला गया था।
3. राजीव जे. शाह को अमेरिका के सबसे बड़े दानार्थ फाउण्डेशन राॅकफेलर फाउण्डेशन का प्रमुख चुना गया है। -यह फाउण्डेशन प्रति वर्ष 1364 करोड़ रूपये का दान विदेशों को करता है।
4. सीबीएसी 22 जनवरी को करवाएगा यूजीसी-नेट की परीक्षा। -पहली बार डिजिटल स्कोरिंग पद्धति से होगा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन।
5. भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट््राइकोवा की शीर्ष वरीय जोड़ी आदिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में हारी। -गैरवरीय हंगरी की टिमिया बाबोस व रूस की अनास्तासियो पाविलचेनकोवा की जोड़ी ने सीधे सेटों में 4-6, 4-6 से हराया।