करंट अफेयर्स सीरिज-9 दिनांकः 15 जनवरी 2017 संदर्भ-14 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य मोबाइल-9460779970/9549752372
1. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के राज्यपाल रहे सुरजीत सिंह बरनाला का शनिवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। -वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री रहे बरनाला। -‘स्टोरी आॅफ एन एस्केप’ नाम की पुस्तक लिखी थी बरनाला ने।
2. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमेन बनाया है। -सुष्मिता देव तथा दीपक बाबरिया इस कमेटी के सदस्य होंगे।
3. अखिल भारतीय निंर्बाक पीठ सलेमाबाद के 43वें पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज का शनिवार को निधन हो गया। -श्रीश्यामशरण महाराज होंगे 44वें पीठाधीश्वर।
4. गुजरात ने 41बार के रणजी चैम्पिन मुंबई को फाइनल मुकाबले में
5 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता। -1934 में हुई थी रणजी मुकाबलों की शुरूआत। -फाइनल मुकाबले में मैन आॅफ द मैच रहे गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल। -पटेल ने पहली पारी में 90 और दूसरी में बनाए 143 रन। -पार्थिव की कप्तानी में गुजरात ने 2015 में जीती थी विजय हजारे वनडे सीरिज। इस प्रकार रहा संक्षिप्त स्कोर- मुंबई पहली पारी-228 गुजरात पहली पारी-328 मुंबई दूसरी पारी-411 गुजरात दूसरी पारी-5 विकेट पर 313 रन
5. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन निरस्त।
6. अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंत्रीमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया। -बामांग फेलिक्स, अलो लिबांग व डाॅ. मोहेश चाई बनाए गए कैबिनेट मंत्री। -अरूणाचल की पीपीए सरकार 31 दिसम्बर 2016 को हुई थी भाजपा सरकार में तब्दील। खांडू सहित 44 में से 33 विधायक हुए भाजपा में शामिल।
7. चैबीसवां अंतराष्ट््रीय कैमल फेस्टिवल बीकानेर में प्रारम्भ हुआ। दो दिन चलेगा फेस्टिवल।