hellobikaner.com

Share

धर्म स्तूप के पास हुई घटना में एक कार और स्कूटी भी जलकर हुई खाक, घंटो धर्मास्तूप पर जाम रहा रास्ता, दो दमकल की मदद से पाया गया आग पर काबू।

 

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com  चूरू । शहर के लाल घंटाघर के शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में एक पावाभाजी के एक ठेले पर सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद भीषण आग लग गई, इस आग की चपेट में आकर एक कार और दो स्कूटी जलकर खाक हो गई अचानक लगी आग की वजह से एकबारगी मौके पर भगदड़ मच गई।

 

 

 

 

 

वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग को काबू करने का प्रयास भी किया लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी लोगो ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया सूचना पर कोतवाली पुलिस थाना के एएसआई गिरधारी लाल सैनी और सदर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और दो दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया गनीमत यह रही कि सिलेंडर नहीं फटा नहीं तो किसी बड़े नुकसान की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

 

 

 

 

 

 

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ एएसआई सैनी ने बताया कि लाल घंटाघर इंद्रमणि पार्क के पास एक छोला भटूरा और पाव भाजी का ठेला लगाने वाला के सिलेंडर में गैस का रिसाव हो गया जिससे आग पकड़ ली चाट का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने सिलेंडर को सड़क पर पटक दिया आग की चपेट में आने से पास खड़ी एक कार में दो स्कूटी जलकर खाक हो गई आ कदमा काफी दूर तक दिखाई देने लगा आग की सूचना मिलने पर जाम की स्थिति बन गई वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आंखों जाने का प्रयास किया।

 

 

 

 

 

लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी बाद में दमकल की मदद से आप को काबू कर आवागमन शुरू करवाया गया लोगों ने बताया कि ठेले के पास से ही पार्टीशन के नाम भी है अगर आप ज्यादा भटक जाती तो वहां बहुत नुकसान होता कार मालिक अजय ने बताया कि मैं परिवार के साथ इंद्रमणि पार्क में घूमने आए थे जिन्होंने कार का कार को बाहर खड़ा कर दिया और खुद अंदर घूमने चले गए वहीं एक स्कूटी बाहर शहर के वार्ड 31 सतीश चंद्र की थी मैं भी उस समय पार्क में घूमने आए थे स्कूटी को बाहर खड़ा करके चले गए और दोनों ही स्कूटी दो स्कूटी और एक कार आग में जलकर खाक हो गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page