चूरू,जितेश सोनी । पुराने बस स्टेण्ड के पास सक्सेस पाॅईन्ट व फयूचर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आत्म रक्षा शिविर में छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक देवेन्द्र जोशी ने बताया कि सेल्फ डिफेन्स एक्सपर्ट रिचा गौड़ ने चूरू व ग्रामीण क्षेत्रों की सैंकड़ो छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं। उन्होने किसी भी स्थान पर अकेली पड़ जाने पर,घरेलु हिसंा की स्थिति में या सामुहिक आक्रमण की परिस्थितियों में कैसे निपटा जाये इनका विस्तार से तरीके से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो.मंजु शर्मा ने बताया कि सशक्त बेटियां ही एक विकसित समाज का निर्माण करती है। कार्यक्रम में संदीपद चाहर, चेतना शर्मा, हरि शर्मा, वन्दना जोशी, मेघना, दीपिका,मनीषा, नीतु, सपना,खुशी आदि सहित लोग उपस्थित थे।