Share

मुकेश पूनिया
बीकानेर। बीछवाल के करणी औद्योगिक क्षेत्र की ऊन मिल में काम करने वाले बिहारी श्रमिक की लाश मंगलवार सुबह मिल के पीछे गंदे पानी के नाले में संदिग्ध हालातों में मिली लाश के साथ मृतक की साईकिल भी बरामद हुई है। मृतक श्रमिक की शिनाख्त बिहार के सलीमपुर निवासी २५ वर्षीय मुन्नाराम पुत्र उमाशंकर के रूप में हुई है। जो सोमवार की रात लापता हो गया,सुबह उसकी लाश नाले में मिलने की खबर से औद्योगिक क्षेत्र इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जाता है कि मौका स्थल के बिहारी श्रमिक नाले में मिली मुन्नाराम की लाश के संबंध में पुलिस को इत्तला देने के बजाय सीधे पीबीएम होस्पीटल ले गये,इसलिये थाना पुलिस को मृतक की सूचना पीबीएम चौकी पुलिस के जरिये मिली। मामला संदिग्ध हालातों में श्रमिक की लाश मिलने का होने के कारण बीछवाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मुन्नाराम के साथ काम करने वाले कई श्रमिकों से पूछताछ की है।

यह न्यूज़ पढ़े : 

बीकानेर के गंगाशहर स्थित एक मकान में लगी आग

बीकानेर में फायरिंग कर लूट का प्रयास, एक को दबोचा

एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा …., देखे वीडियो

मृतक मुन्नाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवा दिया गया है,उसके परिजनों को सूचना देकर बीकानेर बुलाया गया है। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि मुन्नाराम अपनी साईकिल समेत नाले में गिर गया था या उसकी हत्या कर किसी ने नाले में गिरा दिया। बताया जाता है कि मुन्नाराम अभी कुछ दिन पहले ही एक ऊन मिल में नौकरी छोड़कर दूसरी मिल में काम पर लगा था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page