अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 तक पहुंच गई है और घायलों की संख्या 1,650 से अधिक है। टोलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इससे पहले पकतीका प्रांत के संस्कृति और सूचना विभाग के प्रमुख अमीन हुजैफा ने समाचार एजेंसी स्पूतनिक को बताया था कि मरने वालों की संख्या 1,000 को पार कर गई है और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हैं।
An earthquake of 6.1 magnitude in Afghanistan has left at least 1,000 people dead, disaster management officials said, with more than 600 injured and the toll expected to grow as information trickles in from remote mountain villages https://t.co/2VBQlAJNnP pic.twitter.com/BxlQTfhYnK
— Reuters (@Reuters) June 22, 2022
यह बताया जा रहा है कि पीड़ितों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी थी। यहां पाकिस्तान की सीमा से लगे पकतीका और खोस्त प्रांतों में भारी तबाही की खबर है।