Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील शर्मा ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जांगलू एवं ब्लाॅक सांख्यिकी कार्यालय, पांचू का औचक निरीक्षण किया गया।

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जांगलू में जन्म और मृत्यु के रजिस्टरों का संधारण किया जाना नहीं पाया गया। पंजीकृत प्रमाण पत्रों पर लम्बित ई-साईन के 166 प्रकरण पाए गए। संबंधित अधिकारी को इनके तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पहचान पोर्टल पर जन्म, मृत्यु पंजीकरण राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सूचीबद्ध है, जिनका 7 दिवस में प्रमाण पत्र जारी किया जाना अत्यावश्यक है।

ब्लाॅक सांख्यिकी कार्यालय, पांचू में नाकारा एवं अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण, मूवमेंट रजिस्टर का संधारण, जन आधार हैल्पडेस्क को नियमित रखने के संबंध में तथा पहचान पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण बाबत निर्देशित किया।

उक्त निरीक्षण के दौरान, ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी पांचू संदीप कुमार एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृज भूषण व्यास उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page