बीकानेर hellobikaner.in अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के घटक संगठन पशुपालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश आचार्य ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पशुपालन विभाग के कार्मिकों को कोविड-19 का टीकाकरण एवं अन्य कोरोना वॉरियर्स का परीलाभ देने की मांग की।
पत्र में कैलाश आचार्य ने लिखा कि प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के द्वितीय लहर की चपेट में प्रदेश के सैकड़ों पशु पालन पशु चिकित्सा विभाग में सेवारत और अराजपत्रित जो इन विभागों में कार्यरत हैं उनको सुरक्षा की दृष्टि से उपरोक्त विभागों में सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को राज्य में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर प्राथमिकता से सगन कोविड-19 टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 किसी भी प्रकार की सेवाएं लेने से पहले सभी कार्मिकों का टीकाकरण संपन्न हो, कोरोना वॉरियर्स को मिलने वाले सभी परीलाभ जैसे बीमा इत्यादि देना सुनिश्चित करें। कैलाश आचार्य ने सरकार से मांग करी है कि पशु पालन पशु चिकित्सा सेवा को अति आवश्यक सेवा में शामिल किया जावे।