हैलो बीकानेर न्यूज़, बीकानेर, hellobikaner.com रानीवाड़ा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल का क्षत्रिय सभा की सम्भागीय कार्यकारिणी द्वारा अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया की अगुवाई में श्री करणी राजपूत विश्राम गृह में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस मौके पर कर्नल हेमसिंह शेखावत एवं अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया ने देवल का साफा पहनाकर स्वागत किया, पूर्व तहसीलदार अमरसिंह हाड़ला, पूर्व कमांडेंट बीएसएफ भंवरसिंह रूपावत, भामाशाह मोहनसिंह नाल ने स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर बीकानेर पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी का भी शॉल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर रनबीरसिंह नोखड़ा, जितेन्द्रसिंह राजियासर, जुगलसिंह बेलासर, गिरधारी सिंह खिनदासर ने अभिनन्दन किया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने अपने उद्बोधन में राजपूत समाज को एकजुट होने, संगठित होने, शिक्षित बनने की बात कही एवं वर्षों वर्ष तक भाजपा को वोट करने के लिए राजपूत समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी ने राजपूत विश्राम गृह में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया एवं वुमन इंपोवेर्मेंट पर काम करने की राजपूत समाज के प्रबुद्धजनों एवं युवाओं से अपील की।
स्वागत समारोह के दौरान क्षत्रिय सभा सम्भागीय कार्यकारिणी सदस्यों ने संयुक्त रूप से केपीसिंह सिसोदिया, डूंगरसिंह तेहनदेसर के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल से पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी को पुनः भाजपा में शामिल करने की मांग पुरजोर शब्दों में रखी, तर्क दिया कि भाटी जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करते है, ऐसे में पूर्व मंत्री भाटी के अनुभव का लाभ लिया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में सम्मिलित गणमान्य जनों में श्याम सिंह हाड़ला, जितेन्द्रसिंह राजवी, प्रमोद सिंह आसलसर, जगमाल सिंह पायली, राम सिंह शेखावत, रघुवीरसिंह सारोठीया, विक्रम सिंह बीका, विशाल सिंह राजपुरा, संजय सिंह भाटी, लक्ष्मण सिंह सियाणा, राजू सिंह, बलदेव सिंह शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे।