माडर्न मार्केट में बीकानेर व्‍यापार एसोसियेशन की नुक्‍कड सभा को संबोधित करते डॉ. कल्‍ला।

माडर्न मार्केट में बीकानेर व्‍यापार एसोसियेशन की नुक्‍कड सभा को संबोधित करते डॉ. कल्‍ला।

Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़) बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार दवारा लागू की गई नोटबंदी (Demonetization) तथा जीएसटी GST से राजस्‍थान का व्‍यापार व उधोग चौपट हो गया है। डॉ. कल्‍ला गुरुवार को मोडर्न मार्केट सिथत हरिभवन परिसर में बीकानेर व्‍यापार एसोसियेशन की ओर से आयोजित नुक्‍कड सभा को संबोधित कर रहे थे।
[yop_poll id=”1″]
कल्‍ला ने कहा कि राजस्‍थान सरकार ने रिसर्जेंट राजस्‍थान में भी करोडो रुपये पानी में बहा दिया, इसके सैकडों प्रस्‍ताव ड्राप हो चुके हैं। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद बीकानेर में औधोगिक क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। समारोह में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्‍याशी कन्‍हैयालाल झंवर ने भी विचार रखे। समारोह में उधोग व व्‍यापार से जुडे रमेश पुरोहित, प्रेम खंडेलवाल, नीरज कपूर, नरपत सेठिया, विलियम शर्मा, रमन शर्मा, रवि पुरोहित, विक्की चड्डा , श्याम तंवर, सोनू अशुदानी, उमेश मेहन्दिरत्ता ने डॉ. कल्‍ला का स्‍वागत किया। इससे पूर्व डॉ. कल्‍ला ने गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत पारीक चौक में घर घर संपर्क कर की।
[yop_poll id=”2″]
पारीक चौक में डॉ. कल्‍ला का स्‍थानीय निवासी राजू पारीक, प्रीति पारीक, उपेन्‍द्र शर्मा आदि ने स्‍वागत किया। करणनी नगर में वरुण इंडस्‍ट्रीज परिसर में डॉ. कल्‍ला का ओमप्रकाश, शिवशंकर बिस्‍सा, राजेश आदि ने स्‍वागत किया। जनसंपर्क के बीच ही डॉ. कल्‍ला ने होटल सागर में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के लिये आयोजित पत्रकार वार्ता में भाग लिया। डॉ. कल्‍ला ने देर शाम भीनासर में मुरली मनोहर मंदिर के पास चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। शहर में जनसंपर्क के दौरान हुई नुक्‍कड सभाओं में डॉ. कल्‍ला ने कहा कि वे बचपन में शहर में पीने के पानी की समस्‍या देखते थे। लोग विरोध में घडे फोडते थे।
इसके समाधान के लिये बीछवाल जलाशय, पिफल्‍टर प्‍लांट, शोभासर जलाशय व उसका पिफल्‍टर प्‍लांट बनवाया। बीकानेर की पीने के पानी की समस्‍या का समाधान कराया। दूसरी समस्‍या गंदगी की थी। इसके समाधान के लिये  सिवरेज का पहला चरण शुरू किया। दूसरा चरण मंजूर किया। तीसरा स्‍टेज भी करीब करीब कांग्रेस सरकार ने मंजूर कर दिया था। उन्‍होंने कहा कि जब जब कांग्रेस सरकार नहीं रही तब तब इनके क्रियान्‍वयन में दिक्‍कत आई है। दस साल में तीनों चरण पूरे हो जाने चाहिये थे नहीं हुए। अफसोस है कि कांग्रेस ने इन्‍फ्रा स्‍ट्रेक्‍चर के जो काम आगे बढाये थे उनको भाजपा ने ढीला छोड दिया। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि बीकानेर शिक्षा के क्षेत्र में पिछडा था। एमएससी के लिये हमने पढाई के दौरान हडताल की, लाठी खाई।
आज बीकानेर राजसथान का एक एज्‍यूकेशन का हब बना हुआ है। यहां चार विवि है। दो सरकारी व दो निजी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। जो विषय यहां है वे कहीं नहीं है। जयपुर से पहले ब्रोडगेज यहां लेकर आये। बीकानेर की हर समस्‍या पर ध्‍यान दिया। भाजपा ने तो प्राथमिक स्‍कूल भी नहीं खोली, 150 प्राईमरी स्‍कूलें बंद करवाई है। कांग्रेस ने गली गली में सडक बनवाई। 120 किमी पाइप लाइन बिछवाई। पानी की सात टंकिया नई बनवाई। युवाओं को रोजगार देने के लिये उधोगों में 15 प्रतिशत के अनुदान देने की शुरूआत कांग्रेस ने की। उसको भी भाजपा ने बंद कर दिया। जब जब भाजपा राज्‍य में जीती है राजस्‍थान का बंटाधार किया और बीकानेर का और अधिक बंटाधार कर दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page