hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। रानी बाजार अपेक्स अस्पताल के पास चौराहे पर कांग्रेस नेता नित्यानन्द पारीक के नेतृत्व में रानी बाजार अंडरब्रिज इलाका बेहाल स्थिती में होने व आम नागरिक को परेशानी उठाने व जनजवीन प्रभावित होने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

 

 

 

इसके बाद जिला कलेक्टर एवं डी.आर.एम प्रबंधक को ज्ञापन प्रेसित किया गया रानी बाजार अंडर ब्रीज इलाके की समस्या के समाधान के संदर्भ में ज्ञापन दिया। कांग्रेस नेता नित्यानन्द पारीक ने जिला कलेक्टर एवं डी.आर.एम प्रबंधक को कहा की रानी बाजार अण्डरब्रीज निर्माण का काम विगत छः माह से चल रहा है जिससे रानी बाजार इलाके के मार्ग व दूसरी तरफ सुरज टाकीज के मार्ग का हाल बेहाल है पुरा इलाका उपरोक्त समस्या से प्रभावित हो रहा है आम आदमी परेशान है।

 

 

जन जीवन प्रभावित हो रहा है यह इलाका शहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है रानी बाजार से रानी बाजार पुल पार कर के पी.बी.एम अस्पताल मेडिकल कॉलेज जिला कलेक्टर आना जाना रहता है पहले रानी बाजारर से सुरज सिनेमा का रास्ता अवरूद्ध हो गया था अब उस रास्ते को बन्द कर के ।च्म्ग् अस्पताल की तरफ से यातायात डाईवर्ट किया गया है जिससे प्रति दिन रास्ता जाम होने की वजह से आम जनता को परेशान हो रही है।

 

 

 

महीनो से अण्डर ब्रीज के निर्माण होने तक सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है मैरीज पैलेस, दूकाने, ट्रेवल्स एजेन्सिया, सुरज सिनेमा, एवं होटल का व्यापार ठप्प हो गया है जिसको लेकर व्यापारियो में भारी आक्रोश है आपका उपरोक्त समस्या के सन्दर्भ में ध्यान आकृषित करवाते हुए आपसे निवेदन है कि अण्डरब्रीज का काम एक बार मोका देखकर शीध्र ही सम्बधित ठेकेदार को निर्देश देकर पूरा करने का श्रम करे इस अण्डरब्रीज का 23.02.2023 का उद्घाटन होना था अभी तक बना ही नही है इसके कारणो का भी पूरी जांच करके भविष्य में अण्डरब्रीज निर्माण कार्य पूरा कर के जनता को राहत प्रधान करे।

 

 

इस अवसर पर प्रदर्शन के दारोन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि प्रकाश वाल्मिकी, नवनीत कुमार जोशी, नवल गिरी, (अध्यक्ष ग्रुप ऑफ भगत सिंह) विजय शंकर गहलोत, भूपेंद्र सिंह शेखावत, लकी गहलोत, रूपा स्वामी, भवानी सिंह चारण, दीपक गुप्ता, मनोज पारीक, गोविन्द पारीक, महेन्द्र कुमार, स्वर्ण कुमार, अभिमन्यु, मनीष, आशीष सारस्वत, संदीप सिंह, आदि अनेक जनो प्रदर्शन में भाग लिया।

 

https://hellobikaner.com/heavy-waterlogging-in-vallabh-garden-area-mayor-reached-the-spot-watch-video/

About The Author

Share

You cannot copy content of this page