hellobikaner.in

Share

प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी – विधायक गोदारा

बीकानेर hellobikaner.in  आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में हजारों की तादाद में किसानों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया व विधायक गोदारा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किसानों, पशुपालकों व आमजन के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है। सरकार की संवेदनहीनता के कारण आज किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। नहरों में सिंचाई पानी नहीं है वहीं कृषि कुओं पर 6 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी महज कागजी बन गई है।

उन्होंने कहा कि विद्युत व पेयजल जैसे सबसे महत्वपूर्ण विभाग हमारे जिले के मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के पास होने के बावजूद जिले में इन दोनों विभागों की सबसे बदतर हालत है। विधायक ने कहा कि प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार ने 2017 में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र व जिले में विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय खोले थे। परन्तु इस निकम्मी सरकार ने इन कार्यालयों को वित्तीय स्वीकृति देने की बजाय इन्हें बन्द करने का कार्य किया है। गोदारा ने कहा कि इस वर्ष किसानों को सिंचाई पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया। जबकि बुवाई से पहले सरकार ने पानी देने का भरोसा दिलाया था। नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को सिंचाई पानी से वंचित रखा जा रहा है। हालात यह है कि सिंचित खेतों में पानी के अभाव में नरमा की फसल बर्बाद हो चुकी है वहीं नहर से सिंचित खेतों में मूंगफली की महज 10-15 प्रतिशत ही बुवाई हो सकी है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में काम करने की बजाय आपस में ही लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की आपसी लड़ाई का खामियाजा प्रदेशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पारीक, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, जितेन्द्र राजवी, किसान मोर्चा के भानीसिंह, गोरधन भादू, भंवरलाल गोदारा, सुलेमान आदि ने कहा कि लूणकरणसर विधायक गोदारा ने प्रदेश सरकार की खामियों के खिलाफ जो मोर्चा खोला है वह काबिले तारीफ है। वक्ताओं ने कहा कि जिले से दो-दो मंत्री होने के बाद भी आमजन को बिजली, पानी जैसे संकट से गुजरना पड़ रहा है। प्रदेश के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में है।

वक्ताओं ने कहा कि जिले में अकाल के हालात होने के कारण शीघ्र ही चारा डिपो व पशु सेवा शिविर शुरू करने चाहिए। साथ ही किसानों को राहत देने की दिशा में भी सरकार को कदम उठाने चाहिए। धरना प्रदर्शन में विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाद में किसानों ने भाग लिया। धरना प्रदर्शन में भीखनेरा सरपंच महेंद्र धतरवाल, सुभाष कड़वासरा, राजू चौहान, बिशननाथ सिद्ध, अमराराम सियाग, विनोद भादू, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, जितेंद्र गोदारा, गोपालनाथ, बाबूलाल लेघा, आत्माराम बिश्नोई, राकेश नायक जिला परिषद सदस्य धर्मपाल ज्याणी, राजू धतरवाल, प्रकाश सारस्वत, राजूदास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बरसात में भी डटे रहे किसान, प्रशासन ने मानी मांगें-धरना प्रदर्शन के दौरान बरसात शुरू हो गई। बरसात में भी हजारों किसान धरना स्थल पर डटे रहे। विधायक गोदारा के नेतृत्व में जिला कलक्टर के बुलावे पर प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। वार्ता में नहर विभाग व विद्युत निगम के अधिकारी शामिल हुए। वार्ता में विधायक गोदारा की सभी मांगें मान ली गई। वार्ता के बाद विधायक गोदारा ने धरना स्थल पर आकर मांगें मानने की जानकारी दी।

विधायक गोदारा ने वार्ता में जो मांगे मानी वो क्षेत्र की जनता को अवगत करवाई, जिसमें कृषि कनेक्शनों पर 6 घंटे लगातार पूर्ण वोल्टेज के साथ लगातार विद्युत आपूर्ति होगी, सिंगल फेस गांव व ढाणियों में पूरे समय बिजली दी जाएगी, अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को फाइल लगाने के 3 महीने में कृषि कनेक्शन मिलता है अभी वर्तमान में डिमांड भरने के बाद भी नहीं मिलता था और पिछले डेढ़ माह से कोई भी समान नहीं दिया जा रहा था सामान्य ,बूंद-बूंद ,शिफ्टिंग, एससी , के पेंडिंग कृषि कनेक्शन का सम्पुर्ण सामान 31 अक्टूबर तक सभी किसानों को दे दिया जाएगा । हरियासर 33 केवी जीएसएस पर 3.15 mva का एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर 30 सितंबर तक रख दिया जाएगा , किसानों को जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र दिए जाएंगे, शेखसर 132 केवी जीएसएस पर 20/25 mva के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की बाबत में जिला कलेक्टर ने स्वयं अपनी निगरानी में लगाने के लिए कहा ।

पेयजल में लूणकरणसर क्षेत्र में ट्यूबवेलो में मोटरे जो खराब हुई हुई है उन्हें 10 सितंबर तक बदल दी जाएगी तथा उनका मॉनिटरिंग चार्ट होगा ।

कंवर सैन लिफ्ट में जो विधायक सुमित गोदारा द्वारा विधानसभा में प्रसन लगाने पर माननीय मंत्री उदयलाल  आंजना द्वारा 6 करोड़ छप्पन लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे इस राशि से राजियासर व मलकीसर के पंप मोटर बदले जाएंगे जिससे पानी की उपलब्धता बढे उसके लिए 10 सितंबर तक का समय मांगा है। कच्ची साख को मनरेगा के तहत पक्की साख व खालो की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। लूणकरणसर क्षेत्र में पशुपालन का मुख्य कार्य रहा है अकाल की स्थिति को देखते हुए पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए 30 सितंबर तक चारा डिपो खोले जाएंगे। चकबंदी का कार्य पूर्ण किया जाएगा जिससे किसानों को खातेदारी मिल सके ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page