Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय की कमी के चलते शहर में सड़कें खस्ताहाल में है।  जिला कलक्टर गौतम ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि शहर में मुख्य मार्गों की सड़कों की मरम्मत व पुर्ननीकरण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता से ये समस्त कार्य पूर्ण किए जाएं। सीवरेज, बिजली, पानी सहित कोई भी लाइन बिछाने के कार्य हेतु सड़क तोड़ने से पूर्व कलक्टर कार्यालय से अप्रूवल लिया जाए।
उन्होंने नगर निगम और यूआईटी द्वारा इस सम्बंध में किए गए कार्य पर असंतोष जताते हुए कहा कि अधिकारी एक्शन मोड में आए, कोताही कर जनता को परेशानी में न डाले। उन्होंने कहा कि जब तक सम्बंधित विभाग व एंजेसी सड़क को नुकसान पहुंचाने की एवज में पैसे जमा न कराए,तब तक उन्हें किसी कार्य की अनुमति न दी जाए। विभाग यह प्रयास करे कि अधिकतम कार्य ट्रैंचलेस हो ताकि सड़क न टूटे और आमजन को इससे परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर निगम से शहर के सभी नालों की सफाई  कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। नालों की सफाई की नियमित माॅनिटरिंग हो तथा सफाई के तुरंत बाद मलबा हटवाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था के सम्बंध में कई शिकायत मिल रही है। शहर की 30 फीसदी लाइट्स वर्किंग नहीं है इस सम्बंध में तुरंत एक्शन ले कर ठीक करवाएं। उन्होंने नहरबंदी की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए सभी वैकल्पिक इंतजाम पुख्ता रखें और आवश्यकता पड़े तो टैंकर आदि के माध्यम से पेयजल सप्लाई करवाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज को प्रदेश में प्रथम रैंिकग प्राप्त हुई तथा देश में भर में यह काॅलेज 18 वें स्थान पर है। इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करंे कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में आने वाले रोगियों को आसानी से पूरा इलाज प्राप्त हो।
एक भी न रहे स्कूल से वंचित
गौतम ने कहा कि जिले में इस सत्र में शतप्रतिशत नामांकन के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा एनजीओ आपस में मिलकर समन्वय से कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। उन्होंने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत भी पात्र बच्चों को शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक कर दिया गया है। इस सम्बंध में एसीपी सूचना सहायक के माध्यम से जांच करें।
उन्होंने कहा कि जिला रसद अधिकारी अपने स्टाफ के माध्यम से राशन के उचित वितरण की जांच करें। उन्हांेने कहा कि वे स्वयं जांच कर देखेंगे कि कहीं राशन वितरण में कोई अनियमितता तो नहीं है। यदि जांच के बावजूद कहीं कोई अनियमितता पाई गई तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पीएमएवाई, मनरेगा, बीएडीपी, स्वच्छ भारत मिशन आदि की समीक्षा की और कहा कि  अधिकारी इनकी डेली माॅनिटरिंग करें तथा जिस काम की गति धीमी हो उनके सम्बंध में अधीनस्थ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page