hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                  जयपुर। राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और अब तक प्रदेश में औसत सामान्य वर्षा के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक बरसात हो चुकी है लेकिन चार जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ में अभी भी बरसात की कमी बनी हुई है। प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर मानसून की अच्छी बरसात हो रही है और मौसम विभाग ने सोमवार को डूंगरपुर, सिरोही एवं उदयपुर में अति भारी एवं बाड़मेर, जालोर एवं प्रतापगढ़ जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई हैं।

 

जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश में गत एक जून से अब तक 504.19 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो औसत सामान्य वर्षा 355.11 मिलीमीटर से 50.46 प्रतिशत अधिक है। हालांकि बरसात के पूरे मौसम में 30 सितंबर तक औसत सामान्य वर्षा 417.46 मिलीमीटर अनुमानित है। प्रदेश में पूरे वर्ष की अनुमानित बरसात से अब तक 86.73 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है और मानसून अभी सक्रिय हैं। इस दौरान प्रदेश के फलौदी जिले में सर्वाधिक सामान्य से 190.89 प्रतिशत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। फलौदी में सामान्य 158.31 मिलीमीटर के मुकाबले अब तक 460.51 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जबकि प्रदेश में सबसे कम सामान्य से 25.46 प्रतिशत कम बरसात डूंगरपुर जिले में हुई हैं जहां सामान्य वर्षा 548.77 मिलीमीटर की जगह अब तक 409.06 मिलीमीटर बारिश हुई हैं।

प्रदेश के 23 जिलों अजमेर, अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, बीकानेर, बूंदी, चुरु, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, करौली, नागौर, फलौदी, सवाईमाधोपुर एवं टोंक में अब तक अतिवृष्टि जैसी (असामान्य) बरसात हो चुकी है तथा सोलह जिलों बारां, बाड़मेर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमनगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर, केकड़ी, खेतड़ी-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नीमकाथाना, पाली, राजसमंद, शाहपुरा एवं सीकर में अब तक सामान्य से ज्यादा जबकि सात जिलों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, झालावाड़, सांचोर, सिरोही एवं उदयपुर में सामान्य बारिश हुई हैं। इस बार अच्छी बरसात के बावजूद प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, एवं सलूंबर में अभी भी बरसात की कमी बनी हुई हैं जहां सबसे ज्यादा कमी वाले डूंगरपुर जिले के अलावा उदयपुर संभाग के संलूबर जिले में अब तक औसत सामान्य वर्षा से 24.79 प्रतिशत कम बारिश हुई हैं वहीं बांसवाड़ा में सामान्य से 22.71 प्रतिशत एवं प्रतापगढ़ में 19.46 प्रतिशत वर्षा की कमी है।

 

अच्छी बरसात के चलते राज्य के छोटे बड़े 691 बांधों में अब तक 209 बांध लबालब हो चुके हैं जबकि 338 बांध आंशिक रुप से भर गए हैं। बांधों में इनकी कुल क्षमता 12900.82 एमक्यूएम के मुकाबले अब तक 8152.48 एमक्यूएम पानी उपलब्ध हैं जो क्षमता का 63.19 प्रतिशत हैं। जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध का जल स्तर भी बढ़कर 313.51 आरएल मीटर पहुंच गया हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page