हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। इन दिनों हर तरफ चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीकानेर की एक वेबसाइट का लोकार्पण किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से फेमस है। कल बीकानेर के श्री राम झरोखा कैलाश धाम की एक धार्मिक वेबसाइट का लोकार्पण धीरेंद्र शास्त्री के हाथों हुआ।
बीकानेर की सबसे पुरानी और विश्वनीय वेबसाइट डेवलपर संस्थान वेब सिटी द्वारा बनाई गई बीकानेर श्री राम झरोखा कैलाश धाम की वेबसाइट व पोस्टर का लोकार्पण धीरेंद्र शास्त्री ने किया।
इस दौरान श्री राम झरोखा कैलाश धाम के महंत सरजूदास जी महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री को नवंबर में होने वाले श्रीराम कथा के आयोजन के लिए निमंत्रण दिया। सरजूदास जी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री जी की 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक कथा का आयोजन प्रयागराज होने के कारण धीरेंद्र शास्त्री 22 नवम्बर के बाद ही बीकानेर पधारेंगे।
वेब सिटी संस्थान के संचालक रजनीश जोशी ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई बीकानेर के श्री राम झरोखा कैलाश धाम की वेबसाइट का लोकार्पण धीरेंद्र शास्त्री जी के हाथों होना उनके लिए और उनके संस्थान के लिए बड़े गर्व की बात है। इस वेबसाइट को बनाने के लिए वेब सिटी की टीम ने दिन रात मेहनत की है। जोशी ने बताया कि इस वेबसाइट को बनाने में सुभम जोशी, मयंक स्वामी और भानु उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा है।
वेब सिटी संस्थान ने आज तक सैकड़ों वेबसाइट बनाई है लेकिन बीकानेर के श्री राम झरोखा धाम की वेबसाइट आज के युग को ध्यान में रखकर बनाई गई है।