हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com बुधवार को 10 दिवसीय ओ जे टी समाप्ति के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांखू फोर्ट मे संचालित व्यवसायिक शिक्षा मे ट्रेड-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर मे कक्षा 11वीं 12वीं के छात्र, छात्राओं ने धनवंतरी आईटीआई शिव खेड़ा शाखों फोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया।
आईटीआई के निर्देशक राजेश कुमार श्योराण ने रोज के जीवन में बिजली उपयोग में होने वाले इंस्ट्रूमेंट व सामान के बारे में उसकी सार संभाल वह इस्तेमाल के तौर तरीके व बिजली से संबंधित सावधानियों के बारे में बताया। शिवालिक एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन करण सिंह श्योराण ने देश की बढ़ती जनसंख्या में सरकारी नौकरियों का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में कम होता जा रहा है।
इसकी पूर्ति के लिए हमें युवाओं को स्वरोजगार स्वावलंबन के व्यवसायिक शिक्षा स्वप्रेरणा की जरूरत है। शैक्षणिक भ्रमण संयोजक महेंद्र सिंह जी ने भी बच्चों के भविष्य के बारे में क्या करना कैसे करना क्यों करना कि नसीहत दी।