सेनेटरी पैड जागृति हेतु घर-घर सर्वे व संवाद
हैलो बीकानेर न्यूज़। पहले हम स्वस्थ व स्वच्छ हो, फिर परिवार, समाज व राष्ट्र को इस ओर जागृत करें। केवल सरकार के ऊपर जिम्मेवारी लाद कर अपने स्वयं के दायित्वों को झूठला नहीं सकते। सेनेटरी पैड जन जागरूकता कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने ये उद्बोधन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से जिले में संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 जुलाई के तहत आज खाजूवाला तहसील के गांव 3केजीटी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित सेनेटरी पेड जन जागरूकता कार्यक्रम में ने व्यक्त किये।
सोनी ने उपस्थित महिलाओं व किशारियों से आहवान किया कि पहला सुख निरोगी काया, स्वच्छता हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनें। हमारे खान-पान व रहन-सहन में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। महिलाओं को बेझिझक स्वास्थ्य संबंधी सेनेटरी पैड जैसी आधुनिक तकनीक से जुड़ना अब समय की जरूरत है। साथ ही कुपोषण से बचाव, खून की कमी, प्रदूषित पर्यावरण, स्वच्छ जल जैसे आयामों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी आनंद पुरोहित ने स्वच्छता पखवाड़े की अवधारणा व उद्देश्य पर विचार व्यक्त किये। संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि स्वच्छता व स्वस्थता पर सकारात्मक वातावरण बन रहा है। ये कार्य जब अधिक गति लेगा तब ज्यादा से ज्यादा लोक भागीदारी बढ़ेगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता काशीराम कड़ेला, संतोष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करनजीत कौर, कुलविन्द्र कौर, केन्द्र आशा सहयोगिनी समता देवी आदि ने भी अपने विचार रखें। किशोरियों व महिलाओं को घर घर जाकर सेनेटरी पेड की जानकारी संस्थान की कार्यकर्ता संतोष कौर ने दी और वितरण किया।
संदर्भ व्यक्ति के रूप में कांता कड़ेला ने कहा कि महिलाओं को अपने शरीर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि वो कई बीमारियों से बच सके। महिलाएं सेनेटरी पेड का इस्तेमाल कर कई संक्रमित रोगों से अपना बचाव कर सकती है।
संस्थान के तलत रियाज, महेश उपाध्याय, श्रीमोहन आचार्य, लक्ष्मीनारायण चूरा, उमाशंकर आचार्य, विष्णुदत्त मारू आदि ने अपना सहयोग दिया। निदेशक रामलाल सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें शौचालय का महत्व एवं प्लास्टिक प्रदूषण जागरूकता प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, सामूहिक श्रमदान, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रा वितरण और समापन समारोह आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक विकास अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय आदि की सहभागिता रहेगी।