जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी- डॉ. जोशी
हैलो बीकानेर । इंटीग्रेटेड एम्बुलेंस परियोजना के तहत संचालित जीवन वाहिनी सेवा को नया विस्तार मिला है। जिले के एम्बुलेंस बेड़े में एक नई 108 एम्बुलेंस जुड़ने से जिले में 108 एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। नई 108 को नया शहर थाने पर तैनात किया गया है। वहां की एम्बुलेंस को गजनेर भेजा जाएगा।
बुधवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी, सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, नया शहर एसएचओ बहादुरसिंह व एनएसपी कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पित किया व इसे क्रियाशील कर दिया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि नयी एम्बुलेंस के जुड़ने से एम्बुलेंस उपलब्धता सुविधाओं में और सुधार होगा और जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति को “गोल्डन आवर” में चिकित्सा सुविधा मिलना आवश्यक है। इसी प्रकार गर्भवतियों, प्रसूताओं तथा बीमार नवजात बच्चों को समय पर चिकित्सा संस्थान पर पहुंचाने हेतु त्वरित एम्बुलेंस सेवा आवश्यक है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर 108 अथवा 104 नंबर डायल कर “इन्टीग्रेटेड एम्बुलेंस योजना” के तहत एम्बुलेंस की सेवायें प्राप्त की जा सकती हैं।
इस अवसर पर पार्षद गिरिराज जोशी, जीवन वाहिनी सेवा के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार, जिला लेखा प्रबंधक राजेश सिंगोदिया, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डॉ. वैभव, डॉ. मुकेश खत्री, ईएमई तुफैल अहमद, दाऊलाल ओझा, ईएमटी केशुराम, पायलट गोपीराम व आमजन उपस्थित थे।