Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.com गंगानगर में लगातार बरसात होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पानी निकासी करते हुये व्यवस्था सुचारू बनाने के प्रयास जारी हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में रहे। सेना की इंजीनियर विंग की टीमऔर जिला प्रशासन के लगातार प्रयासों के बाद अधिकांश बरसाती पानी की निकासी हो गई है। 80 प्रतिशत तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बहाल है।

 

विधायक गौड़ ने सद्भावना नगर, वृद्धाश्रम रोड, सूरतगढ़ रोड, सुखड़िया सर्किल, स्वामी दयानंद मार्ग, प्रताप मार्केट, कपड़ा मार्केट, सहित अन्य स्थानों का दौरा कर बरसाती पानी निकासी की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता सहित अन्य से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया।

 

 

इससे पूर्व आज सुबह जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एसडीएम मनोज कुमार मीणा, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारेठ, नगर परिषद आयुक्त विश्वास गोदारा, गौतम लाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने बताया कि सेना की टीम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा मिलकर लगातार जलभराव वाले क्षेत्रों से बरसाती पानी की निकासी की जा रही है।

 

 

उन्होंने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों से निकासी हो गई है। शाम तक निकासी व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। पावर हाउस में पानी भरने की वजह से शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में बाधा आई। पानी की निकासी करवाते हुए 80 प्रतिशत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बहाल हो गई है। शेष क्षेत्रों में भी जल्द ही आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page