hellobikaner.in

Share
बीकानेर, hellobikaner.in जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह और प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागृह की अस्पताल, पुस्तकालय, भोजनशाला आदि की व्यवस्थाएं देखी और बंदियों से बातचीत की।

 

बंदियों को पढ़ने-लिखने के लिए मॉटिवेट करने और यहां शतरंज प्रशिक्षण प्रारम्भ करने संबंधी चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा इसे चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कारागृह की आधारभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं की समीक्षा की। इस दौरान जेल अधीक्षक आर. अनंतेश्वर मौजूद रहे।

 

जिला कलक्टर ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। कार्यालय के विंडो सिस्टम और ड्राइविंग ट्रेक का अवलोकन किया तथा लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया जानी। उन्होंने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेक और नियंत्रण कक्ष का अवलोकन भी किया। साथ ही लाइसेंस बनने के बाद डिलीवरी की स्थिति जानी। इस दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमी चंद पारीक और अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page