बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने शनिवार को देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें यहां बहुत सी गंभीर अनियमिताएं मिली। उन्होंने चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र के स्टाॅक रजिस्टर का अवलोकन किया और स्टाॅक रजिस्टर से दवाओं की उपलब्धता का मिलान किया।
जिला कलक्टर को यहां उपलब्ध दवाओं में से कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की मिली। साथ ही एक्स-रे मशीन भी खराब मिली। उन्होंने इस संबंध में डाॅक्टर से कारण पूछा तो वे जबाव नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि अगर नियमित रूप से दवाओं के स्टाॅक रजिस्टर को मेन्टेन किया होता तो,ऐसी स्थिति नहीं होती।
उन्होंने कडे़ शब्दों में कहा कि संबंधित फार्मेस्टि के विरूद्ध प्रकरण बनाते देते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि एक्से-मशीन कब से खराब है ? खराब होने के बाद क्या कार्यवाही हुई इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उन्हांेने निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तो उन्हें वार्ड में गंदगी और बैड फटे हुए मिले। उन्हें अस्पताल में भी गंदगी देखने को मिली। अस्पताल में गंदगी देख,उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौजूद चिकित्सक को व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।