चूरू, मदन मोहन आचार्य। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि जरूरतमंद एक परिवार के लिए 15 दिन की आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जायेगी।
उन्होंने जिले के आमजन सेे अपील की है कि वे इस पुनित कार्य में तन-मन-धन एवं एक मुश्त सहयोग राशि प्रदान करें। सहायता राशि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के खाता संख्या 51055043292 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेशन रोड़ शाखा, चूरू (आई एफ एस सी कोड SBIN0031138) में जमा करवा सकते है। चैक के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला कलक्टर चूरू कार्यालय (01562-250806) एवं सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर शर्मा (9887129798) से सम्पर्क कर सकते है।
राजस्थान : विश्वविद्यालय एवं काॅलेज स्टाफ ने दिया मंत्री भाटी को सहयोग का आश्वासन, लगभग 4.15 करोड़…