हैलो बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शहर की तीन स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रकाशित करवाए गए स्टीकर्स एवं पेम्पलेट्स का विमोचन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने किया।
अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, राजेश शर्मा(बच्छ) चेरिटेबल ट्रस्ट तथा गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री के विमोचन कार्यक्रम के दौरान डाॅ. गुप्ता ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का जुड़ना सराहनीय है। ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में शत-प्रतिशत भागीदारी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ‘स्वीप’ के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरुकता के संदेश दिए गए हैं। विधानसभा चुनावों तक ऐसे कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित होंगे, जिससे प्रत्येक मतदाता तक यह यह बात पहुंचाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक जागरुक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के साथ, दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लेना होगा। लगातार होने वाले कार्यक्रमों से आम मतदाता तक एक संदेश पहुंचेगा तथा वह मतदान केन्द्र तक पहुंच सकेगा। संस्थाओं की ओर से हरिगोपाल उपाध्याय ने बताया कि संस्था सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्य करती है। मतदाता जागरुकता अभियान से जुड़ना संस्था के लिए सुखद अनुभव है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा एक हजार बैनर तथा दस हजार स्टीकर-पेम्पलेट्स प्रकाशित करवाए गए हैं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, ओमप्रकाश जोशी, शिवदयाल बच्छ, रामेश्वर पाणेचा, भंवरलाल सांखी, पुखराज उपाध्याय, शिवराज पंचारिया, महादेव उपाध्याय, दिलीप गोदारा, गोपाल जोशी तथा भंवर सारण मौजूद थे।