हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, hellobikaner.com, मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने ताईक्वाण्डों में साउथ कोरिया से ब्लेक बेल्ट, यलो बेल्ट, रेड बेल्ट व बल्यू बेल्ट आदि की परीक्षा उर्त्तीण करने पर नया बास में खिलाड़ियों का जिला प्रमुख वन्दना आर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा नेता रवि आर्य ने की। जिला प्रमुख वन्दना आर्य ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपनी पहचान देश में बना सकते है। युवाओं को खेलों पर ध्यान देना चाहिए। खेल में भाग लेने से स्वास्थ्य में सुधार होता है।
क्लब के कोच कविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट में सवन पंवार, कबिर, रवि कुमार, अनीशा, लक्ष्मी व आर्यन आदि ने परीक्षा पास की। यलो बेल्ट में जयवर्द्धन सिंह, व अरमान, ग्रीन बेल्ट में सना, सुर्मया, विकास देवरा, रेड बेल्ट में विभोर आर्य, मीरा नाथावत, रिया कंवर व बल्यू बेल्ट में भुनेश कुमार, महेन्द्र व मोहित तंवर आदि ने परीक्षा उर्त्तीण की।