hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com उदयपुर  उदयपुर जिला शतरंज संघ, टाइटन ऑफ़ चेस क्लब व चुहाड़िया चेस एकेडमी द्वारासेंट्रल पब्लिक स्कूल, न्यू भूपालपुरा में आयोजित उदयपुर ज़िला सब जूनियर चयन शतरंज प्रतियोगिता में दक्षिता कुमावत ने आख़िरी चक्र में हिया लोढ़ा को हराकर अविजित रहते हुए 5 अंकों के साथ बालिका वर्ग में ज़िला सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप, 2000 रुपये का नक़द इनाम व सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम की।

 

 

 

 

इसी तरह बालक वर्ग में आयुष भोजक ने अद्विका सरूपरिया को बराबरी पर रोककर 5.5 अंकों से ज़िला सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप, 2000 रुपये का नक़द इनाम व सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम की। इसी के साथ महिला वर्ग में अंतिम चक्र में कियाना परिहार ने द्वितीय स्थान, 1500 का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी, मनस्वी पालीवाल ने तृतीय स्थान व 1000 रुपये नक़द व ट्रॉफी,विहाना कोठारी ने चतुर्थ स्थान व 500 रुपये नक़द व ट्रॉफी अपने नाम करी।

 

 

 

ओपन वर्ग में अंतिम चक्र में अद्विका सरूपरिया ने द्वितीय स्थान व 1500 का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी, मेहूल पालीवाल ने तृतीय स्थान व 1000 रुपये नक़द व ट्रॉफी, शिखर कर्ण ने चतुर्थ स्थान व 500 रुपये नक़द व ट्रॉफी अपने नाम करी।

 

 

 

 

इसी क्रम में दर्शील चितौड़ा पाँचवें, अमेय जैन छटे, सुमित पटेल सातवे, रिशान जैन आठवे, सहदेव सिंह झाला नवे व जलज कसारा दसवे स्थान पर रहकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। इसी क्रम में महिला वर्ग में हिया लोढ़ा पाँचवें, लोरिशा कोठारी छटे, भव्या माहेश्वरी सातवे, आयत बजाज आठवे, जैस्वी चौबीस नवे व रियांशी मेहता दसवे स्थान पर रहकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया।

 

 

 

 

 

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश जी मोगरा, विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी एडवोकेट राजेश जाजोदिया एवं पूर्व बार महासचिव चेतन पूरी गोस्वामी एवं मंच की अध्यक्षता सीपीएस स्कूल प्रिंसिपल पूनम राठौड़ ने की। प्रतियोगिता निर्णायक रोहित लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला व पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम चार स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को अगले माह कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page