देशनोक। जल संकट से परेशान लोग आज देशनोक मूंधड़ा कुवे की टंकी पर चढ गए। टंकी के नीचे खड़े ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । सुबह 7:00 बजे से चढ़े लोग 9:30 बजे तक प्रदर्शन करते रहे लेकिन जलदाय विभाग का कोई भी अधिकारी सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचा । 9:30 बजे के बाद विभाग के कनिष्ठ अभियंता सी एल दैया व देशनोक थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे ।
ग्रामीणों से समझाइश कर टंकी पर चढ़े लोगों को नीचे उतारा । ग्रामीणों से वार्ता कर पानी सप्लाई की चल रही समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त एक टंकी जो पूर्व से ही स्वीकृत है जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा । अधिकारियों की समझाइश एव जल्द ही नई टंकी निर्माण के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना- प्रदर्शन समाप्त किया। इस अवसर पर पार्षद रामेश्वर जनागल ,गुलाब प्रजापत सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।