– 20 सितंबर को लगेगा भाजपा नेता टाक के संयोजन में दिव्यांग चिन्हिकरण कैंप
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर। दिव्यांग बच्चे भी इसी समाज का एक हिस्सा हैं ओर हमें इन्हें घृणा के रूप में नहीं बल्कि परिवार का एक हिस्सा मानना चाहिये। यह बात आज सेतिया फार्म में स्थित नवचेतना बहुविकलांग संस्था के अवलोकन मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने कहीं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों से भी उसी तरह बर्ताव करना चाहिये, जिस तरह हम अपने बच्चों से प्रेम-प्यार करते हैं। वहीं संस्था के अवलोकन के बाद बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि भाजपा नेता प्रहलादराय टाक ओर नवचेतना बहुविकलांग संस्था के संयोजन में 20 सितंबर की सुबह 10 से लेकर शाम तक दिव्यांगों का चिन्हिकरण कैंप लगाया जायेगा। जिसमें दिव्यांग व्यक्ति जो 21 प्रकार के दिव्यांगों की श्रेणी में आते हैं ओर किसी भी उम्र से हैं उनका चिन्हिकरण किया जायेगा। वहीं बैठक में भाजपा नेता टाक ने बताया कि चिन्हिकरण फार्म के साथ दिव्यांग को भामाशाह, आधार कार्ड, पेंशन भुगतान का बीपीओ, आय प्रमाण-पत्र ओर राशन कार्ड के कागजों की प्रतिलिपि लगानी होगी, जिससे उसका चिन्हिकरण हो सकें। उन्होंने बताया कि चिन्हिकरण के बाद यूनिक आईडी बनने से दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का पूर्णतया: लाभ मिलेगा। वहीं इस कैम्प में ई-मित्रा की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। दूसरी ओर बैठक से पूर्व अवलोकन के दौरान भाजपा नेता टाक स्वयं दिव्यांग बच्चों से मिले ओर मौके पर उनके परिजनों को इस कैंप का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर केपी योगी, विजय वर्मा, साधूराम भोभरिया, मीडिया कोडीनेटर लक्ष्मीकान्त शर्मा, विनोद सुथार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।