बीकानेर। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु व्याधि विभाग की पीएच.डी. की छात्रा डॉ. अभिलाषा दाधीच को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य संगठन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा विश्व व्यापार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 23- 24 अप्रैल 2019 को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह बैठक इन अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा विश्व में फूड सेफ्टी एवं ट्रेड के विषय जागरूकता लाने तथा इस सम्बन्ध में विभिन्न मानकों पर विचार विमर्श कर दिशा निर्देश निर्धारित करने हेतु आयोजित की गयी है । डॉ. अभिलाषा को इस विषय में पशु चिकित्सा विज्ञानं की शोधकर्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है । इससे पूर्व डॉ. अभिलाषा को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन द्वारा मोर्रक्को में अक्टूबर 2018 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु फेलोशिप भी प्रदान की जा चुकी है।