बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। बीकानेर की डॉ. अर्पिता गुप्ता का चयन नेशनल वेलफेयर काउंसिल द्वारा दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव मे राजस्थान की ओर से किया गया है| कार्यक्रम में समस्त भारत के लगभग सभी राज्यों से 25 विदुषी युवाओ को देश में बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य, समाज सेवा, वातावरण, युवा उत्थान एवं एनिमल प्रोटेक्शन को लेकर चर्चा करने एवं राष्ट्र सेवा में बेहतर योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में फैली प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करने एवं एकजुट होकर दूर करने का बेहतर उपाय ढूंढना है।
कार्यक्रम में सऊदी अरेबिया, दुबई, लंदन एवं नेपाल के युवा साथी भी सम्मिलित होंगे। दिल्ली में आयोजित यह इंटरनेशनल कार्यक्रम नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश की बहुचर्चित संस्था Fiapo एवं The Earth Saviour Foundation के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी शामिल होंगे।
राजस्थान राज्य से चयनित बीकानेर की डॉ. अर्पिता गुप्ता का चयन समाज सेवा, बालिका सशक्तिकरण, महिलाओं के स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों साथ शहीदों की वीरांगनाओं हेतु अन्य कार्य हेतु किया गया है।