बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। दिनांक 26.1.19, 70वे गणतंत्र दिवस पर ख्वाजा कॉलोनी,इंडस्ट्रियल एरिया मे न्यू नानक इंग्लिश स्कूल के द्वारा डॉ. अर्पिता गुप्ता का सम्मान किया तथा उनसे झंडारोहण करवाया।उनके सम्मान में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति तथा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गायन व नाटक ने सभी का मन मोह लिया।
डॉ अर्पिता गुप्ता ने स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू लता रावत की प्रशंसा करी क्योंकि जिस क्षेत्र के लोग बच्चों को शिक्षा दिलवाने से ज्यादा काम करवाने की सोच रखते उनको समझा बच्चो को घरों से लाकर पढ़ाना और जागरूक करना सराहनीय कदम है।
मंजू लता रावत ने डॉ. अर्पिता गुप्ता तथा उनके संस्थान आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण के सभी सदस्यों रमेश सियोटा, विरेंद्र राजगुरु, मधु कच्छावा, कृतिका अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी बच्चों को पुस्तकें, कॉपियां, पेन, पेंसिल, टिफिन, पेंसिल बॉक्स देकर आगे पढ़ने को आर. एल. गुप्ता संस्थान तथा न्यू नानक इंग्लिश स्कूल के सभी सदस्यों द्वारा प्रेरित किया गया व उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में खुशबू, नीलोफर, फिरदौस, मीना, निशा, कौशलिया, विकास, शबीर, प्रेम, शंकर, चंदन, अमित आदि छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां रही|
कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू नानक इंग्लिश स्कूल की सभी अध्यापिका गीता मैडम, मंजू मैडम,पूजा मैडम व सुशील सर का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा