हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर पश्चिम सीट से डॉ. बी. डी. कल्ला की टिकट कटने से उनके समर्थकों ने गुरुवार देर रात यहां डागा चौक में जमकर गुस्सा जाहिर किया। समर्थकों ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के खिलाफ मुर्दाबाद तथा बी. डी. कल्ला जिंदाबाद के नारे लगाए। भले ही कांग्रेस के प्रत्यशियों की सूची से डॉ. बी.डी. कल्ला का नाम कट गया हो, लेकिन कल्ला समर्थकों की आस अभी बाकी है।
समर्थकों का मानना है कि टिकट बदला भी जा सकता है। इसी संभावना को देखते हुए 17 नवम्बर को ड़ॉ.कल्ला अपना नामांकन दाखिल करने की खबरे भी आ रही है। खबरे ये भी आ रही है की कल्ला दो नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें एक कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में होगा तो दूसरा निर्दलीय। अगर कांग्रेस आशा के अनुरूप टिकट बदलती है तो ठीक वरना कल्ला निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं। प्रारम्भिक रूप से आये संकेतों से ऐसा ही लग रहा है।
बीकानेर पश्चिम सीट के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. बी. डी. कल्ला और राजकुमार किराड़ू के बीच टिकट का पेच फंसा हुआ था। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में दोनों को दरकिनार करते हुए नए चेहरे पर दांव लगा दिया। पुष्करणा बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस के इस दांव ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी हैरान कर दिया।