Share

चुनावी है भाजपा का अनुसूचित जाति से लगाव – डॉ. कल्‍ला

कांग्रेस 36 कोम की पार्टी, सबका किया भला

हैलो बीकानेर न्यूज़ । राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्‍यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के बीकानेर में दिये गए उस बयान की कडी निंदा की है जिसमें शाह ने कहा कि देश में 55 साल के शासन में कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब भीमराव अम्‍बेडकर को अपमानित किया है। डॉ. कल्‍ला ने भाजपा अध्‍यक्ष शाह के इस बयान कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लोगों के वोट हासिल करने के लिये बाबा साहब  के नाम का इस्‍तेमाल किया पर भी एतराज जताते हुए बताया कि कांग्रेस ने ना केवल अनुसूचित जाति के लोगों के कल्‍याण के कार्य किए बल्कि सभी 36 कोम के लोगों के कल्‍याण का काम किया। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि यह तथ्‍य सभी जानते है कि संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर कांग्रेस से थे। डॉ कल्ला ने अमित शाह व भाजपा के अनुसूचित जाति से अचानक उपजे प्रेम को भी चुनावी एजेण्डा बताया। उन्‍होने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साढे चार साल में दलितों की कोई सुध नहीं ली। भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ें है। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, दलित, किसान व सभी वर्गों का ध्यान रखा है। कांग्रेस पार्टी 36 कौमों की पार्टी है। डॉ. कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने धन बल के माध्यम से अमित शाह के दौरे को सफल बनाने का प्रयास किया। उन्‍होंने कहा कि आगामी चुनावों में सामने आती हार को देखते हुए बीजेपी  जाति अनुसार अलग-अलग सम्मेलन कर रही है।  ये केवल अंग्रेजों का फ़ूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे है,इसीलिए जाति वार अलग-अलग सम्मेलन कर रहे है। इनके समय ही जातिवाद अधिक बढा है। कांग्रेस तो शुरू से ही 36 कौमों को साथ लेकर चली है और चलती रहेगी।

ऊंट के मुहं मं जीरे के समान घटाये पेट्रोल डीजल के दाम – डॉ. कल्‍ला

राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने कहा कि की केन्‍द्र की मोदी सरकार व भाजपा शासित राज्‍य सरकारों ने  पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर जनता को झूठा लोभ दिया है। जबकि ऐसी घोषणायें मध्यम व गरीब वर्ग के लिए ये घोषणाये ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। रसोई गेस दुगनी कीमत पर मिल रही है। भारत सरकार पडौसी देशों को पेट्रोल सस्‍ता बेच रही है। भारत सरकार ने 13 बार एक्‍साइज डयूटी बढाकर पहले पेट्रोल व डीजल महंगा किया जनता की जेब पर भार डाला और अब पांच रुपये कम कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सरकार को निरंतर बढाई गई एक्‍साइज डयूटठी को कम कर लोगों को उसका लाभ देना चाहिये। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि दो महीने बाद के विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट मिल सके। इसके लिये यह सब किया गया है। पूर्व मंत्री डॉ: कल्‍ला ने कहा साढ़े चार साल तक देश की जनता लुटती गई अब चुनाव में फायदा पाने के लिये पेट्रोल डीजल के दाम कम किए गए हैं। डॉ. कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीकानेर दौरे के दौरान की गई घोषणाये केवल चुनावी मुद्दा है। आम जन  महंगाई की मार से त्रस्त है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page