जोधपुर में आयोजित महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा : मुद्दे, चुनौतियाँ व समाधान विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन बीकानेर के एमजीएस विश्वविद्यालय की डाॅ.मेघना शर्मा ने वैश्विक परिदृश्य में घरेलू हिंसा, पीडिता के रूप में महिला : एक संक्षिप्त समीक्षा विषय पर बोलते हुए कहा कि विश्व का कोई राष्ट्र ऐसा नहीं हैं जो घरेलू हिंसा के मुद्दे से बचा हुआ हो। उन्होंने इटली, कनाडा, बोलिविया, ग्वाटेमाला, संयुक्त राज्य अमेरिका, कजाकिस्तान, ईथोपिया आदि राष्ट्रों के संदर्भों में अपना अध्ययन मंच से प्रस्तुत किया । प्रथम दिन डाॅ. मेघना ने घरेलू हिंसा : मुद्दे एवं चुनौतियाँ विषय पर प्रथम तकनीकी सत्र में रिपोरटियर की भूमिका का निर्वाह किया जिसकी अध्यक्षता रोहतक के डॉ. भूपसिंह द्वारा की गई । सेमिनार संयोजक डाॅ. आलोक मीणा ने बताया कि संगोष्ठी जोधपुर की सरदार पटेल पुलिस यूनिवरसिटी के सेंटर फॉर सोशल डिफेंस एंड जेंडर स्टडीज विभाग द्वारा आईसीसीएसआर नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें नार्वे, जर्मनी, इंग्लैंड और कनाडा जैसे कोई राष्ट्रों के विचारकों ने मंच से अपने विचार प्रकट किए ।