Share
हैलो बीकानेरl एमजीएसयू की इतिहासविद डॉ. मेघना शर्मा ने भारतीय इतिहास शोध परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं महिला महाविद्यालय जोधपुर के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को सम्बोधित कियाl
नगरीय विकास के इतिहास में ग्रामीण समुदाय विशेषतौर  पर महिलाओं के योगदान विषय पर बोलते हुए डॉ. मेघना ने कहा की यदि हम महात्मा गांधी की ग्राम  स्वराज्य की परिकल्पना पर दृष्टिपात करें तो पाएंगे कि उन्होंने अपने जन आंदोलनों के साथ साथ सर्वोदय,  समग्र ग्रामसेवा, आर्थिक पुनर्गठन  अहिंसात्मक अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों की उपादेयता व सफलता में महिलाओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताया l वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ  की वीमेन वाच आर्गेनाइजेशन ने भी सम्पूर्ण मानवता के उत्थान में , आय उत्पादन, खाद्य सुरक्षा व अन्य सामुदायिक गतिविधियों में ग्रामीण महिलाओं की भूमिका उल्लेखनीय बताई है l
जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्यों में ग्रामीण समुदायों का नगरीय विकास में योगदान विषय पर आधारित रही जिसमें बर्दवान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल, जम्मू विश्वविद्यालय,जम्मू, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालस्य, अलीगढ, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा व सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के इतिहासज्ञ व विद्वान उपस्थित रहे l
डॉ. मेघना ने राष्ट्रीय मंच से स्वाधीनता पूर्व से वर्तमान तक नगरीय विकास का एक संक्षिप्त रेखाचित्र प्रस्तुत किया l
उद्घाटन समारोह में जय नारायण  व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गुलाब सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे, बीज वक्तव्य डॉ. मनोरमा उपाध्याय ने दिया तो स्वागत भाषण का दायित्व प्रोफेसर एस.पी .व्यास द्वारा निभाया गयाl

About The Author

Share

You cannot copy content of this page