Share

हैलो बीकानेरl एमजीएसयू के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ.मेघना शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात कर नारी विमर्श आधारित अपनी पुस्तकें उन्हें भेंट की जिसमे मुख्य मंत्री के पूर्व विशेषाधिकारी महेंद्र सिंह राठौड भी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व भारतीय इतिहास शोध परिषद् , नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित व भारतीय इतिहास संकलन समिति,  जयपुर प्रान्त  और  इतिहास विभाग , राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में रिसोर्स पर्सन के तौर पर बोलते हुए डॉ. मेघना ने मंच से कहा कि गाँधी महिलाओं की राजनीतिक व सामाजिक चेतना के प्रबल समर्थक थे और देशभर में उनके द्वारा चलाये गए जन आंदोलनों की सफलता में महिलाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
डॉ. मेघना ने गांधीजी द्वारा वर्धा से 1936 में राजकुमारी अमृतकौर को लिखे  गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि महिला ही वो शक्ति है  जो अपनी प्रतिष्ठा को यदि भली भांति  पहचान कर उसे मानवता की सेवा में लगा दे तो वो अपनी प्रतिष्ठा को स्वतः ही कई गुना बढ़ा सकती हैl संगोष्ठी में ग्वालियर के प्रो. कुमार रत्नम, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रो. सतीश राय, लखनऊ के प्रो. राकेश कुमार मिश्रा आदि ने भी मंच से अपने विचार रखे l

About The Author

Share

You cannot copy content of this page