हैलो बीकानेर ,। दिल्ली के आगमन साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में शनिवार को बीकानेर की कवयित्री-कथाकार डाॅ. मेघना शर्मा को महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनकी साहित्यिक अकादमिक उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि देश के दस राज्यों की महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में सम्मानित किया गया है जिसमें साहित्य, शिक्षा, शोध, रंगकर्म, एंकरिंग, खेल, संगीत और लेखन के क्षेत्र की देश की ख्यात विभूतियों को शाल- स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मेघना ने सम्मान के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं और पुरूष दोनों को अपनेआप को एकदूसरे का पूरक मानना चाहिए प्रतिद्वंदी नहीं। आज पुरूष मंच से अपने हाथों से महिलाओं को सम्मानितकर रहे हैं यह महिला सशक्तिकरण का सबसे बडा सूचक है। न सिर्फ इतना बल्कि महिलाओं को देश दुनिया से खींच खींचकर उनके प्रयासों को लोगों के सामने ला रहे हैं उनके मंच प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कई ख्यातनाम चाइल्ड सेलिब्रिटीज़ द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई । सम्मान सत्र के पश्चात संस्था द्वारा कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें ख्यातनाम रचनाकारों ने अपनी रचनाओं का वाचन किया। अंत में होली स्नेह मिलन व फूलों की होली द्वारा समारोह का समापन हुआ ।